Dhanbad News: जर्जर सड़कों और रुके हुए विकास कार्यों को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष सोमवार से जारी धनबाद विधायक राज सिन्हा का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार शाम नगर आयुक्त के लिखित आश्वासन पर फिलहाल स्थगित कर दिया गया. नगर आयुक्त रविराज शर्मा और विधायक के बीच हुई वार्ता में दो प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी. जिसमें ACB जांच के दायरे में आने वाली सड़कों की मरम्मती के लिए जल्द से जल्द ACB से NOC प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जो सड़कें ACB जांच से बाहर हैं उनकी मरम्मती का शिलान्यास बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा.
Dhanbad News: धरना समाप्त नहीं बल्कि स्थगित किया गया है: राज सिन्हा
इस संबंध में विधायक राज सिन्हा ने कहा धरना समाप्त नहीं बल्कि स्थगित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों और विकास कार्यों का यह पूरा मुद्दा आने वाले 5 दिसंबर से आरंभ होने वाले विधानसभा सत्र में भी जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. गौरतलब है कि शहर की खराब सड़कों और ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में विधायक सोमवार सुबह से धरना पर बैठे थे जो करीब 30 घंटे तक जारी रहा.
Highlights
