Dhanbad News: बांग्लादेश में हिंदू समाज पर निरंतर हो रहे अत्याचार, हिंसा एवं अमानवीय कृत्यों के विरोध में आज मनईटांड़ मंडल के तत्वावधान में मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से बिरसा चौक, बैंक मोड़ तक एक सशक्त आक्रोश प्रदर्शन निकाला गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया तथा कैंडल प्रज्वलित कर दिवंगत दीपूचंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस आक्रोश प्रदर्शन में झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय, मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष इंद्रभूषण कुशवाहा, सदर मंडल राजाराम दत्ता, सहित सनातन धर्मावलंबी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Dhanbad News: विधायक राज सिन्हा ने ये कहा
इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसा मानवता पर कलंक हैं. किसी भी सभ्य समाज में इस प्रकार की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हो सकतीं. भारत का हिंदू समाज और पूरा राष्ट्र पीड़ित हिंदुओं के साथ मजबूती से खड़ा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस विषय पर संज्ञान लेकर कठोर कदम उठाने चाहिए, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा और न्याय मिल सके.’ धनबाद से सोमनाथ की खबर…
PESA कानून क्या है? हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी
Highlights

