Dhanbad: इन दिनों जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि दिनदहाड़े चोरी, लूट व फायरिंग जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र की हाउसिंग कॉलोनी का है, जहां बुधवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए।
Highlights
Dhanbad: महिला से चेन छिनतई
घटना साक्षी अपार्टमेंट, दादा-दादी पार्क के समीप की रहने वाली सरस्वती पांडे के साथ हुई है। बताया जाता है कि महिला एसएनएमएमसीएच से रिटायर्ड कर्मी की पत्नी है। घटना के बाद पीड़ित महिला धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट