Dhanbad : शनिवार की अहले सुबह निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी मोड़ के समीप अवैध रूप से कोयला लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। कोयला माफिया को लोगों ने कोयला वाहन रोकने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : गार्ड की मौत के बाद परिजनों का भड़का आक्रोश, कर दी सड़क…
घायल युवक का नाम कुणाल राय बताया जा रहा है और वह सिंदरी कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सिंदरी मोड़ के समीप अवैध रूप से कोयला लोड कर एक ट्रैक्टर वाहन जा रहा था इसी दौरान कुणाल ने वाहन को रोका और पूछताछ करने लगे। इसकी भनक लगते ही कोयला माफिया के लोग पहुंच गए।
Dhanbad : वाहन रोकने का कारण पूछा और कर दी पिटाई
माफिया के लोगों ने वाहन रोकने के कारण पूछा और युवक की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद माफिया के लोग वाहन को लिया और वहां से चलते बने। सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे ओर पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल युवक का इलाज फिलहाल धनबाद स्थित SNMMCH में चल रहा है। घायल युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया की जा रही है।