डायरी खोल रही है हर दिन नऐ राज……

डायरी खोल रही है हर दिन नऐ राज......

रांची: जमीन घोटाले में ईडी  अंतू तिर्की,बिपिन सिंह,प्रियरंजन सहाय,इरशद और अली व मो. सद्दाम हुसैन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

ईडी के इस पूछताछ में कई नए तथ्य सामने आ रहें है सद्दाम की डायरी के आधार पर ईडी पूछताछ में लगातार आगे बढ़ रही है और इसी के आधार पर करवाई भी कर रही है।

सद्दाम ने बताया कि खाता संख्या 234 और प्लॉट संख्या 1055 में उसने सबसे अधिक भुगतान अंतू तिर्की को किया है। सद्दाम से मिली डायरी के अनुसार अंतू को 21 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

इस डायरी से चौंकाने वाला एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि एक एसडीओ को भी 2.5 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

वह एसडीओ कौन है और किसलिए भुगतान किया गया, इस बारे में सद्दाम व अफसर से पूछताछ की जा रही है। ईडी ने वह डायरी दिखाते हुए अंतू तिर्की से कई सवाल पूछे, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया।

सद्दाम ने यह भी बताया कि उसने किन-किन जमीनों की कोलकाता से फर्जी डीड बनाई और किसे कितने पैसे दिए।

जांच एजेंसी को डायरी से कई नामों की जानकारी मिली है। इसमें सुनीता तिर्की, मोहिब, कैप्टन और केके भैया का नाम शामिल है। इसके मुताबिक सुनीता तिर्की को प्लॉट नंबर 1055 के लिए सद्दाम ने 2.5 लाख रुपए दिया था।

वहीं मोहिब को 12.15 लाख रुपए का भुगतान किया गया। कैप्टन और केके भैया को भी 50-50 हजार रुपए देने का डायरी में जिक्र है। अब ईडी सद्दाम से पूछ रहा है कि ये कौन लोग हैं और उन्हें क्यों उस जमीन के लिए पैसे दिए गए।

Share with family and friends: