डिजिटल इंडिया अवार्ड: कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग को मिला गोल्ड मेडल

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की घोषणा

कोडरमा : डिजिटल इंडिया अवार्ड- पिछले 1 साल से कोडरमा में डिजिटल क्रांति के लिए

किए जा रहे प्रयास को एक नया मुकाम मिला है.

कोडरमा में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गोल्ड मेडल देने की घोषणा की है.

पिछले एक साल में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से दस हजार लोगों को

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी गई है और यह सिलसिला अनवरत जारी है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने

सभी को बधाई दी है और कहा कि इस सम्मान को डिजिटल क्रांति के रूप में देखा जा सकता है.

डिजिटल इंडिया अवार्ड: जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई है व्यवस्था

फिलहाल कोडरमा जिले में 6 डीईजीएस निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं और सातवां ट्रेनिंग सेंटर जेजे कॉलेज में खुलने वाला है. जिले के सभी प्रखंडों में हर उम्र के लोगों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही युवाओं को एडवांस कोर्स और कंप्यूटर टाइपिंग में भी दक्ष बनाया जा रहा है. कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेने वाले युवा मानते हैं कि जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा इस ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था की गई है किसी निजी संस्थान में भी इस तरह का इंतजाम नहीं है.

हर उम्र के लोगों को मिल रही कंप्यूटर की जानकारी

वर्तमान युग में हर किसी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है. रुपए के लेनदेन से लेकर अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन होने लगी है. ऐसे में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कम्प्यूटर क्लास चल रही है. 90 दिनों तक 7 बैच को एक घंटे का कम्प्यूटर ज्ञान हर उम्र के लोगों को दिया जा रहा है.

डिजिटल इंडिया अवार्ड: इन प्रखंडों में खोले गए हैं कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर

कोडरमा में समाहरणालय भवन के अलावे चंदवारा, मरकचो, कोडरमा, जयनगर और सतगावां प्रखंड में डीजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं, जहां निशुल्क 90 दिनों की कंप्यूटर ट्रेनिंग इच्छुक लोगों को दी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान के बाद सभी का उत्साह दोगुना हो गया है.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Share with family and friends: