25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

पोड़ाहाट जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, बचकर भाग निकला 25 लाख का इनामी दिनेश गोप

चाईबासा : चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. पीएलएफआई सरगना और 25 लाख का इनामी दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख दिनेश गोप एवं उसका दस्ता भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से पीएलएफआई उग्रवादियों के पिट्ठू, बैग एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान काफी मात्रा में बरामद किये हैं. पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

चाईबासा के एसपी अजय लिंडा को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएसएफआई सरगना दिनेश गोप अपने दस्ता के साथ चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र के लेपा, होरो एवं कुदादा जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है. इस सूचना पर 60 बटालियन सीआरपीएफ, सोनुवा एवं गोइलकेरा के थाना प्रभारी तथा उनके साथ सैट एवं जिला सशस्त्र बल के जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया. दोपहर करीब डेढ़ बजे गुदड़ी, सोनुवा एवं गोइलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी पर से उग्रवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की.

पुलिस बल को भारी पड़ता देख प्रतिबंधित पीएलएफआई, दिनेश गोप तथा उसके दस्ता के सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटनास्थल पर सर्च के दौरान काफी मात्रा में प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादियों के पिट्ठू, बैग एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं.

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

एनआईए कोर्ट ने खारिज की नक्सली कुंदन पाहन की जमानत

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles