हजारीबागः कल से नवरात्रि शुरू होने वाला है और इसे देखते हुए आज जिले के मटवारी गांधी मैदान में डिज्नीलैंड मेले का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पे सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए. मेले का उद्घाटन सदर विधायक मनीष जयसवाल ने फीता काट कर किया.
मनीष जयसवाल ने कहा की गांधी मैदान में नवरात्रि में बहुत ज्यादा लोग घूमने आते है. एक दिन में 10 हजार लोग इस पंडाल में आते है. लोगों के लिए इंटरटेनमेंट की अच्छी व्यवस्था की गई है. समय निकाल का लोगों को रिलैक्स होने के लिए यहां जरूर आना चाहिए. ये जिला प्रशासन के लिए भी कमाऊ पूत के जैसा है. डिज्नीलैंड मेले के लिए ऑप्शन में अच्छा रकम उन्हें भी प्राप्त होता है.
रिपोर्टः शशांक शेखर