जिला प्रशासन ने नगर भवन में दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित की शांति समिति की बैठक

हजारीबाग: जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय नगर भवन में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की डीसी नेंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं शांति समिति से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. इस मौके पर डीसी नेंसी सहाय ने बताया की सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो गई है. आज जिला में आयोजित की गई.

सभी पूजा समिति के लोगों ने अपना पक्ष रखा है. साथ ही कई समस्याएं भी बताई जिन्हे विभाग को बोल कर ठीक करवा दिया जायगा. उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी. वहीं जिले के पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जहां जरूरत है वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

डीसी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कल मॉक ड्रिल भी कर लिया गया है. वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश भी दिया कि यह हर्षो उल्लास का त्यौहार है. इसलिए शांति के साथ मनाएं और ऐसा कोई काम ना करें. जिससे कि कानून आपके हाथ में लेना पड़े. अगर कुछ ऐसी जानकारियां आपके पास आती है, तो उसे पुलिस के साथ साझा करें.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: