पाकुड़ः दीपों का त्योहार दिवाली को लेकर बाजार सज चुका हैं। सुबह से ही बाजारों में लोगों की चहल-पहल देखी जा रही है। दिवाली को लेकर बाजार में सारे सामान सज चुके हैं। दियों से लेकर पटाखो तक, रंग बिरंगी लाइटों से लेकर घर के सजावट के सामान तक, त्योहार के कपड़ों के सामानों से लेकर रंग-बिरंगी रंगोली के रंगो तक बाजार सजा हुआ है।
सुबह से ही लोग घर को सजाने के लिए सामान लेने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ निकल रहे हैं। कोई गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति ले रहा है तो कोई रंगोली की रंग-बिरंगी कलर। इस बार मिट्टी के बने दीयों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
इसलिए कई दिनों से ही दीयों का बाजार सज चुका है। लोग सुबह के मुकाबले शाम को खरीदारी करने ज्यादा निकल रहे हैं। दियों की खरीदारी होने के कारण दिया विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए हैं।