कैमूरः डीएम सावन कुमार अलग-अलग काम करने के अंदाज से जाने जाते हैं. कभी विद्यार्थी बनकर स्कूल में छात्रों के बीच बैठ जाते हैं. कभी धान की रोपनी करने किसान के वेश में खेत में कूद जाते हैं. शनिवार को कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार ने जिले के चैनपुर प्रखंड के मलिक सराय गांव पहुंचकर क्षेत्र में सबौर नमक प्रजापति के खेत में धान रोपकर धानरोपनी का शुभारंभ किया. वह भी एक किसान के वेश में पहुंचे थे. उन्होंने किसान के साथ धान के रोपे. डीएम के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. शनिवार की सुबह डीएम सावन कुमार द्वारा चैनपुर प्रखंड के ग्राम मलिक सराय गांव पहुंच कर वीर बहादुर सिंह के खेत में शबोर प्रजापति के धान के रोपनी कर जिला अंतर्गत रोपनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कृषि विभाग एवं पंचायत भवन के किसान उपस्थित रहे.
डीएम ने किसानों के साथ की धान रोपनी
डीएम ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता अन्नदाता की खुशहाली से ही देश समाज खुशहाल होगा. ऐसे में इनको हर संभव मदद और प्रेरणा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होने से ही देश समाज और बिहार खुशहाल होगा. इस अवसर पर किसानों ने अपनी समस्या से भी डीएम को अवगत कराया. डीएम ने समाधान का भरोसा दिया. सावन कुमार जब से कैमूर डीएम बने हैं तब से वह अक्सर किसी न किसी गांव में जरूर जाते हैं गांव में घूम घूम कर लोगों से उसकी समस्या सुनते हैं. हर संभव उसका सम्मान करते हैं. आगनबाडी जन वितरण प्रणाली सरकारी स्कूल नल जल योजना इत्यादि में पड़े सुधारात्मक काम डीएम के पहल से हो रहे और इसकी चर्चा भी हो रही हैं. कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर दर्जनों आधिकारी व कर्मचारी पर करवाई इनके द्वारा की गई.
Highlights