बहकावे में न आएं छात्र- मिथिलेश ठाकुर
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी आंदोलन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जेपीएससी विवाद पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जेपीएससी के खिलाफ जो लोग आंदोलन कर रहे हैं वे लोग भाड़े के हैं. इसके पीछे विकास विरोधी, नियोजन विरोधी के लोग हैं. वही लोग भाड़े के लोगों से विरोध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहकावे में छात्र न आएं. छात्र तैयारी करें.
बता दें कि जेपीएससी पीटी परीक्षा का परिणाम जब से आया तब से विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 18 दिसंबर को जेएमएम के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री ने जेपीएससी विवाद को लेकर बयान दिये थे कि जो लोग जेपीएससी का विरोध कर रहे हैं वे लोग बाहरी हैं. उन्होंने महाधिवेशन में कहा था कि 75 प्रतिशत छात्र जो पास हुए हैं वे झारखंडी हैं और 25 प्रतिशत छात्र पास नहीं हुए वे बाहरी हैं. वहीं लोग जेपीएससी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
21 दिसंबर को जेपीएससी का शव यात्रा जेपीएससी अभ्यर्थी निकालेंगे. यह यात्रा सेंट्रल लाइब्रेरी से मुक्तिधाम तक निकलेगी. उसके बाद मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया जायेगा. उक्त बातें झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्षक देवेंद्र नाथ महतो ने कही. बता दें कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) के आंदोलन का आज 49वां दिन है.