डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारतीय आईटी कंपनियों को लगे पंख, टाटा के टीसीएस को हुआ जबरदस्त फायदा

डिजीटल डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारतीय आईटी कंपनियों को लगे पंख, टाटा के टीसीएस को हुआ जबरदस्त फायदा। अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार जीतते ही भारतीय आईटी कंपनियों को पंख ही लग गए हैं।

बीते कारोबारी हफ्ते का लेखाजोखा देखा जाए तो पिछले हफ्ते रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस जबरदस्त फायदा हुआ है और पिछले हफ्ते इस कंपनी के मार्केट कैप में करीब 58 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इंफोसिस की झोली में भी करीब 29 हजर करोड़ रुपये झोली में आए हैं जबकि सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिकॉर्ड नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 74,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

टीसीएस, इंफोसिस, एसबीआई और एचडीएफसी के पूंजी में इजाफा

अगर बात ओवरऑल करें तो पिछले हफ्ते बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में 74 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 4 के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से बढ़ोतरी हुई है।

इनमें देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के मूल्यांकन में 57,744.68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और मार्केट कैप 14,99,697.28 करोड़ रुपये पर आ गया है। साथ ही देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस की बाजार हैसियत 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये पर आ गई।

इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,678.09 करोड़ रुपये बढ़कर 13,40,754.74 करोड़ रुपये पर आ गया।

File Photo
File Photo

ट्रंप की जीत से भारतीय बाजार में 6 कंपनियों के मार्केट कैप को हुआ नुकसान

बीते कारोबारी हफ्ते में देश की 4 कंपनियों में के मार्केट कैप में 1,21,074.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ जबकि 6 कंपनियों के मार्केट कैप को साझे तौर पर 1,55,721.12 करोड़ रुपये  का नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 74,563.37 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है और कंपनी का मार्केट कैप 17,37,556.68 करोड़ रुपये हो गया।

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया। देश के दूसरे सबसे बड़े लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक ईटीसी ने सप्ताह के दौरान 15,449.47 करोड़ रुपये कम हो गए और इसका बाजार पूंजीकरण 5,98,213.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की बाजार हैसियत 9,930.25 करोड़ रुपए घटकर 5,78,579.16 करोड़ रुपये पहुंच गई। यही नहीं, एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,248.49 करोड़ रुपये घटकर 5,89,160.01 करोड़ रुपये हो गया।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img