Dr. BR Ambedkar: भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनकर तैयार हो गया है. स्टेडियम का नाम Dr. BR Ambedkar के नाम कर रखा गया है. इस स्टेडियम का पूरा नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्टेडियम का उद्घाटन 9 नवंबर से खेले जाने वाले अयोध्या प्रीमियर लीग के साथ होगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा यह टी20 लीग खेला जाएगा.
आठ टीमें लेंगी भाग
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने होने वाले इस अयोध्या प्रीमियर लीग की जानकारी सभी के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि होने वाले इस मुकाबले में टोटल आठ टीमें भाग लेगी. इन सभी टीमों का नाम उत्तर प्रदेश में बहने वाली आठ नदियों के नाम पर रखा गया है. जो यहाँ की संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाता है. इन आठ टीमों के नाम कुछ इस प्रकार है. गंगा, जमुना, सरयू, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा है. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि टीम में खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं के द्वारा की गई है.
एक टीम में खेल पाएंगे पांच अतिथि खिलाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार एक टीम में कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन 16 खिलाड़ी में 5 खिलाड़ी अतिथि प्लेयर हैं. वहीं, 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल के हैं. होने वाले इस लीग से अयोध्या में भी क्रिकेट को खेल को बढ़ावा मिलेगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ी को ऑनलाइन आवेदन जमा करना पड़ेगा. जिसके बाद चयनकर्ता सभी 8 टीमों में इन खिलड़ियों का चयन करेंगे.
खेले जाएंगे कुल 29 मुकाबले
होने वाले इस अयोध्या प्रीमियर लीग में कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे. मुकाबले में सभी खिलाड़ी को उनकी टीम के द्वारा कलर जर्सी दी जाएगी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार सारे मुकाबले सफेद गेंद से खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता का संचालन जय सियाराम ग्रुप आफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया जाएगा। अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय होंगे. जीतने वाली टीम को 11 लाख रुपये और रनर को 5.50 लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा.




































