पटना: राजधानी पटना में भीषण शीतलहर के बाद एक मौसम सुहाना तो हुआ लेकिन एक बार फिर अब बिहार मौसम ठंड होगी। राजधानी पटना में रविवार की देर शाम बूंदाबांदी हुई जिसके बाद एक बार फिर पारा गिरने का अनुमान जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने भी पटना में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ ही ठंड बढने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को ही पूर्वानुमान के जरिये अगले सात दिनों तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की थी। रविवार की देर शाम राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, सारण, गोपालगंज, सीवान,भोजपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी में भी हलकी बारिश हुई। अब बारिश के बाद बिहार में एक बार फिर से पारा लुढकेगा और राज्य एक बार फिर शीतलहर की चपेट में जा सकता है।
यह भी पढ़ें- PK को गंगा किनारे भी नहीं मिली जगह, पढ़ें क्या है मामला…
पटना से चंदन तिवारी से रिपोर्ट
Patna Patna
Patna