डीएसपीएमयू : गेस्ट फैकल्टी को अब प्रतिमाह मिलेंगे 36000 रुपये

रांची: डीएसपीएमयू में वोकेशनल के विभिन्न कोर्स में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए अच्छी खबर है.

विवि प्रशासन ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है. विभिन्न कोर्स में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को प्रत्येक महीने अब अधिकतम 36 हजार रुपये मिलेंगे. वर्तमान में इन्हें 28 हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं.
इसके अलावा अब एमबीए और बीबीए में जो भी नयी नियुक्ति होगी, उन्हें 53 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. विवि प्रशासन ने सीए, आइटी और एमसीए व अन्य कोर्स में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के मानदेय में भी 10 हजार रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी कर दी है.
डीएसपीएमयू के बीएड के शिक्षकों के मानदेय में भी 8500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इन्हें वर्तमान में 39417 रुपये मिल रहे हैं. अब इन्हें 48417 रुपये मिलेंगे.

इसके अलावा वोकेशनल के फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों के मानदेय में 1900 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इन्हें वर्तमान में 10600 रुपये मिल रहे हैं. मानदेय में 2200 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इन्हें वर्तमान में 13300 रुपये मिल रहे हैं.
विवि फाइनांस कमेटी ने वैसे स्किल्ड कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में भी 2500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इन्हें वर्तमान में 16000 रुपये मिल रहे हैं. जबकि स्किल्ड कंप्यूटर ऑपरेटर, जिन्हें वर्तमान में 20 हजार रुपये मिल रहे हैं, उनके मानदेय में 2800 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
कॉमर्स में नियमानुसार चयनित गेस्ट फैकल्टी (नीड बेस्ड) का मानदेय भी प्रतिमाह 53 हजार रुपये कर दिया गया है. विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि विवि अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय देने के लिए कृतसंकल्प है. इसी क्रम में वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है.

Share with family and friends: