बाघमारा: बाघमारा के BCCL एरिया 05 अंतर्गत बीती रात्रि जोगता 11 नंबर में जोरदार आवाज के साथ हुआ भू – धसन के कारण घर सहित एक ही परिवार के तीन लोग हुए जमींदोज।
अनान फानन में बीच बचाव को लेकर चीख पुकार मची तो गोप के अंदर से बचाव बचाव की आवाज आई तो बचाने के लिए भाई सहित पड़ोसी भी उतरे गोप में और एक बड़ी दीवार तोड़कर घायलो को गोप से बाहर निकाला, और बेहतर इलाज के लिए उनलोगों को धनबाद SNMMCH हॉस्पिटल धनबाद भेज दिया गया।
वही घर के सभी सामान गोफ में समाहित हो गया,और लगभग 15 लाख की संपत्ति जमीन के अंदर समा गई। वही नजदीक में एक मंदिर भी हुए प्रभावित, लगभग100 मीटर के दायरे में पड़ी दरारे, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लोग डर के मारे घर से निकले बाहर,सभी लोगो को डर है कि पूरी बस्ती ही जमींदोज नही हो जाये। वही मीडिया से बातचीत करते हुए भुक्तभोगी के भाई ने कहा है कि बीती रात्रि में जोरदार आवाज हुई,आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि घर के चार रूम गोप में समा गए है।
जिसमे भाई और बच्चे सोए हुए थे,तब मैंने भाई और बच्चे को खोजने लगे तो अंदर गोप से आवाज आई बचाव, बचाव, इसके बाद गोप में उत्तर कर पड़ोसियो के सहयोग घायलो को बाहर निकले,और बेहतरीन इलाज के लिए धनबाद भेज दिए।और घायलो की स्तिथि सामान्य बताई जा रही है।