31.5 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर, बढ़ी कीमत के चलते लोगों का बजट बिगड़ा

जमशेदपुर : एक तरफ जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लग चुकी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सब्जियों की कीमत पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह तकरीबन डेढ़ गुनी हो चुकी है. कई सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गए हैं.

लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है. दूसरी तरफ सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार बारिश और पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के कारण हुई है.

वैसे देखा जाए तो हर वर्ष नवरात्र के बाद सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो जाती है लेकिन इस बार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. बाजार में आलू जहां 20 रुपये किलो है वहीं प्याज 50 रुपये प्रति किलो है. हरी सब्जियों की बात करें तो इनकी कीमत 40 रुपये किलो से शुरू होकर 80 से 90 रुपये किलो बिक रही है.

बाजार के मंडी व्यापारियों के अनुसार भी पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के कारण ही सब्जियों की कीमतों में आग लगी है. सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से आम लोगों के किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है. लोगों का कहना है कि सब्जी महंगी होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

रिपोर्ट : लाला जब़ी
Vegetables Price : आज भी हरी सब्जियों से राहत

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles