Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Breaking : IT की छापेमारी के दौरान होटल WEDLOCK GREENS में मिले करोड़ो रूपये, कारोबरियों में हड़कंप

Dhanbad : होटल WEDLOCK GREENS में मिले करोड़ो रूपये – कोयला कारोबारियों के यहां चल रहे

आयकर  विभाग की छापेमारी के दौरान गोविंदपुर के WEDLOCK GREENS में करोड़ो रुपए जब्त

किए जाने की चर्चा है।

हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ईडी और सीबीआई के एंट्री की संभावना देखी जा रही है।

बता दें कि इसी रिसॉर्ट से पुलिस के चहेते के द्वारा कोयले के कारोबार को चलाया जाता था।

रिसॉर्ट में ही कोयले के साइड का मोलभाव तय होता था।

HOTEL WEDLOCK GREENS

कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे कोयला के अरबों के खेल में शामिल कई अधिकारी और कारोबारियों के

गिरेबां तक जांच की मुहिम जा सकती है और कइयों का गर्दन फंस सकता है।

IT रेड में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना।

कैश गिनने के लिए मशीन मंगाई गयी।,सूत्रों के हवाले से मिल रही है जानकारी।

अवैध कोयला कारोबारियों पर सिटी एसपी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

 

 

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe