Dhanbad: जिले के कैलाश प्रसाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 68 वर्षीय वृद्धा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एनेस्थीसिया का ओवर डोज देने की वजह से मरीज की मौत हुई है।
Highlights
Dhanbad: मरीज की मौत के बाद हंगामा
जानकारी के अनुसार, बरवाअड्डा छोटा पिछड़ी की रहने वाली 68 वर्षीय गंगोत्री देवी की घर में गिरने से हाथ की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए आज ही भर्ती कराया था। मौके पर जिप अध्यक्ष शारदा सिंह के अलावे जिप सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि पहुंचे। हंगामे की सूचना पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने हंगामा शांत कराने का प्रयास किया।