Ranchi–मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा को टेंडर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पकंज मिश्रा आज ही ईडी की ओर से बुलाने जाने पर ईडी कार्यालय पहुंचे थें,
इस बीच खबर मिली है कि ईडी ने टेंडर मैनेज करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
बतलाया जा रहा है कि ईडी ने आज पंकज मिश्रा के
साथ करीबन आठ घंटे पूछताछ की थी. उसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने दुमका सहित राज्य के कई हिस्सों में खनन कारोबारियों और
दूसरे व्यापारियों के यहां छापेमारी की थी. ईडी की ओर से पकंज मिश्रा के आवास पर भी छापेमारी की गयी थी,
तब दावा किया गया था कि पकंज मिश्रा के आवास से करोड़ों के दस्तावेज और नगद मिले है.
पकंज मिश्रा के आवास के करोड़ों की राशि मिलने का दावा किया गया था
इसके जवाब में पकंज मिश्रा की ओर से कहा गया था कि बैंक में रखा गया सारे पैसे का दस्तावेज उनके पास है,
और यह की बैंक में रखा गया पैसा, कालाधन नहीं होता. इस मामले में ईडी की ओर से पंकज मिश्रा को
पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उसी मामले में आज पंकज मिश्रा अपने दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थें.
विस में विपक्ष का हंगामा, मुख्यमंत्री के मनुवादी बयान पर बीजेपी का प्रहार…