cropped-logo-1.jpg

साहिबगंज में फिर पहुंची ईडी: जिला टास्क फोर्स ने दो क्रशर प्लांट किया सील

टीम ने की तीन क्रशर और खदान की जांच

साहिबगंज : साहिबगंज में फिर पहुंची ईडी- जिले में एक बार फिर ईडी की टीम कैंप किए हुए हैं.

ईडी की टीम 3 दिनों से साहिबगंज के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं.

इसी दौरान अधिकारियों ने राजमहल कोट पहुंचकर बरहरबा टेंडर मामले को लेकर

आवश्यक कागजात की जांच को लेकर पहुंचे.

इधर राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह की अगुवाई में जिला टास्क फोर्स के सदस्यों ने

पतना अंचल में मोदीकोला में देव ब्लैक स्टोन वर्क्स, भगवान स्टोन वर्क्स व बरहरवा अंचल के

पीपलजोरी मोजा मे एमएस श्री गुरू स्टोन वर्क्स संचालित खदान की जांच की.

साहिबगंज में फिर पहुंची ईडी: जिला टास्क फोर्स ने दो क्रशर प्लांट किया सील

साहिबगंज में फिर पहुंची ईडी: 80000 सीएफटी स्टोन चिप्स भी जब्त

एसडीओ ने बताया कि बरहरवा अंचल के पीपलजोड़ी मोजा के एमएस श्री गुरू स्टोन वर्क्स और

देव स्टोन वर्क्स स्टोन क्रशर व माइंस को तत्काल सील करते हुए क्रशर व

माइंस क्षेत्र से करीब 80000 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त कर लिया गया है.

एमएस गुरू स्टोन वर्क्स के मालिक अमरजीत सिंह कार्य में बाधा देने के कारण

कोटालपोखर थाना मे सनहा दर्ज किया गया.

एनजीटी के गाइडलाइंस का नहीं हो रहा पालन

उन्होंने बताया कि एनजीटी के गाइड लाइन पर जांच में पता चला है कि नियम विरूद्ध तरीके से

क्षमता से अधिक का ऑटोमेटिक क्रशर प्लांट बैठाया गया है.

क्रशर प्लांट एरिया में एनजीटी के गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है.

कई कागजात की मांग की गई जो नहीं दिखा पाए. विशेष मापी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसडीओ ने बताया कि तत्काल कम्पनी के तीनों माइंस एरिया की मापी का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है.

कागजात देखने व माइंस एरिया की मापी के बाद आगे नियमानुकूल कार्रवाई होगी.

तीसरी बार पहुंची ईडी की टीम

बता दें कि पूर्व में ईडी के छापामारी के बाद यह तीसरा मौका है जब ईडी की टीम साहिबगंज आई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बडहरवा में हुए टेंडर मैनेज मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के की टीम ने सोमवार को राजमहल व्यवहार न्यायालय में जांच पड़ताल की.

साहिबगंज में फिर पहुंची ईडी: टेंडर विवाद को लेकर दर्ज हुआ था मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व बरहरवा में नगर पंचायत बैरियर टेंडर को लेकर शंभू भगत एवं बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के बीच विवाद हुआ था. इसे लेकर शंभू भगत के द्वारा बरहरवा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के राजमहल न्यायालय में लंबित बरहरवा थाना कांड संख्या 85/2020 दिनांक 22 जून 2020 के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिनांक 08.03.2020 के ईसीआईआर नंबर 03/2022 को दर्ज किया गया था.

रिपोर्ट: अमन राय

बरहरवा : बीजेपी ने निकाली हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ रैली

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles