सरायकेला जिले की आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के HIGHCO ENGINEERS Pvt Ltd कंपनी में ED की दबिश.
सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र Phase I स्थित हाईको इंजीनियरिंग कंपनी में ईडी ,प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह दबिश दी है. जहां कंपनी के अंदर जांच चल रही है.
रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से पहुंची टीम कंपनी कार्यालय में मामलों की जांच कर रही है.
ईडी की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बल भी कंपनी परिसर में तैनात हैंम कार्रवाई के संबंध में
किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
समाचार लिखे जाने तक कंपनी परिसर में जांच चल रहा है।
HIGHCO ENGINEERS Pvt Ltd
Report : Birendra Kumar Mandal