Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा तीसरा समन, नौ सितंबर को उपस्थित होने को कहा

रांची: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा तीसरा समन – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन को तीसरी बार समन भेजा है। ईडी ने समन के लिए नौ सितंबर को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

रांची जमीन घोटाला मामले में, ईडी ने पहली बार सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को समन के लिए बुलाया था,लेकिन उस समय सीएम ईडी दफर नहीं पुहंचे थे।

सीएम का पत्र लेकर उनका एक कर्मचारी ईडी ऑफीस पहुंचा था। दुसरी बार 24 अगस्त को, ईडी ने फिर से समन भेजकर सीएम को उपस्थित होने के लिए कहा, लेकिन फिर भी सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के रांची जोनल आफिस में नहीं पहुंचे।

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा तीसरा समन

उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी के माध्यम से एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर चुके हैं जब तक कोर्ट मे मामले है तब तक वे ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते है।