गिरिडीह. गावां प्रखंड के सेरुआ और बिरने में तेजी से डायरिया ने पांव पसार दिया है। चेरवा में डायरिया से आज दासो यादव की मौत हो गई और दर्जनों लोग आक्रांत हैं।
गावां में डायरिया से बुजुर्ग की मौत
मुखिया गुरुसहाय रविदास की सूचना पर सोमवार को गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेश्वरम स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ चेरवा गांव पहुंचे और पीड़ितों की जांच के बाद उनका इलाज शुरू किया। गंभीर रूप से बीमार उर्मिला देवी, शांति देवी व 6 साल के बच्चे विपिन कुमार (पिता राजकुमार यादव) को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले जा कर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉ महेश्वरम ने ग्रामीणों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, ताजा खानी खाने व पानी उबाल कर पीने की सलाह दी।
JBKSS नेता पहुंचे प्रभावित इलाका
सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह धनवार विधानसभा नेता राजदेश रतन ने पीड़ित परिवार से मिलकर CS से बात कर मेडिकल कैंप लगवाने की अपील की।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights