Emotional Card : CM आतिशी ‘भरत’ की भूमिका में, कार्यभार संभाला लेकिन अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं

कार्यभार संभालने के बाद सीएम आतिशी

डिजीटल डेस्क : Emotional CardCM आतिशी ‘भरत’ की भूमिका में, कार्यभार संभाला लेकिन अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं। दिल्ली की नई CM आतिशी ने सोमवार से मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला लेकिन अलग अंदाज में।

वह इस मामले खुद को प्रभु श्रीराम के भाई ‘भरत’ वाली भूमिका में रखते हुए काम करेंगी। इसका खुलासा भी खुद उन्होंने ही किया।

इसीलिए वह कार्यालय पहुंचीं और कार्यभार भी विधिवत संभाल लिया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं। CM आतिशी बोलीं – ‘वह कुर्सी खाली है और उनका (अरविंद केजरीवाल का) इंतजार रहेगा’।

बोलीं CM आतिशी – केजरीवाल जी ने मर्यादा का पालन किया

इस मौके पर CM आतिशी ने कहा, -‘आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था। भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल जी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से सीएम बनायेंगे। तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल जी का इंतज़ार करेगी। तब तक यह कुर्सी इसी कमरे में रहेगी।

कार्यभार संभालने के बाद सीएम आतिशी
कार्यभार संभालने के बाद सीएम आतिशी

सफेद कुर्सी लेकर सचिवालय पहुंचीं CM आतिशी और उसी पर बैठीं, लाल कुर्सी रखी खाली

दिल्ली की CM आतिशी ने सोमवार को कमान संभाल ली। CM आतिशी आज पहली बार दिल्ली सचिवालय पहुंची, लेकिन वह सचिवालय अपनी एक कुर्सी लेकर पहुंचीं और वह उसी कुर्सी पर बैठीं । वह कुर्सी सफेद रंग की है। उनकी कुर्सी के साथ ही दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की लाल रंग की कुर्सी रखी हुई है।

CM आतिशी ने कहा, ‘पिछले 2 साल से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 6 महीने के लिए उन्हें जेल में डाला। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है।

पिछले 2 साल से भाजपा ने केजरीवाल की इमेज को खराब करने की हर मुमकिन कोशिश की है। उन पर झूठे आरोप लगाए लेकिन वो टूटे नहीं, दबे नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदल दी है। शिक्षा व स्वास्थ्य को बुनियाद ढांचा बेहतर करने के साथ लोगों को मुफ्त बिजली दी।

अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। अब दिल्ली में सीवर ठीक होंगे, पानी की समस्याएं ठीक होंगी, सड़कें ठीक होंगी। भाजपा को कोई भी षडयंत्र अब सफल नहीं होगा’।

Share with family and friends: