पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक अपराधी घायल

गिरिडीहः शुक्रवार देर रात गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिनकोनिया कोलिमारन में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग की गई, फायरिंग में एक के घायल होने की बात कही जा रही है. घायल को इलाज के लिए धनबाद लाया गया है. जानकारी के अनुसार डुमरी थाना को अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी को देखकर अपराधी गिरिडीह की ओर भागते हुए मुफस्सिल थाना के कोलिमारन पहुंचे. जहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके कारण अपराधियों की गाड़ी फंस गई. इसी बीच अपराधीयों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

Share with family and friends: