जामताड़ा. झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से जिले में नाला विधानसभा एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। 19 नवंबर को जामताड़ा एवं नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो गए हैं।
जामताड़ा विधानसभा में 366 बूथों पर होगा मतदान
जामताड़ा विधानसभा में इस बार 366 बूथों पर मतदान होना है। वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र में 336 बूथों पर पोलिंग होगी। जबकि सारठ विधानसभा क्षेत्र के आंशिक 12 पंचायत में 64 बूथों पर मतदान होगा। इस बार जामताड़ा जिला में कुल 562281 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 242170 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 122873 पुरुष तथा एक लाख 19 हजार 297 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 320111 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 1611057 पुरुष तथा 159051 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने सभी मतदान कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों को बूथ के लिए रवाना किया। इस दौरान महिला मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। कुछ ऐसी महिला मतदान कर्मी भी हैं, जो पहली बार मतदान करवाने जा रही हैं। वहीं कुछ ऐसी महिला मतदान कर्मी मिली, जिनके लिए यह विधानसभा चुनाव करवाने का पहला मौका है। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 में भी में पहली बार मतदान करवाने की जिम्मेदारी पूरी कर चुकी है।
मतदान कर्मियों के लिए बहेतर व्यवस्था
वहीं भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने का भरसक प्रयास किया गया है, ताकि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें कठिनाइयों का कम सामना करना पड़े। मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं इवीएम को जिन वाहनों से भेजा गया है, उसे जीपीएस से लैस किया गया है, ताकि उसकी ट्रैकिंग होती रहे। वहीं बूथ पर भी पूर्व से सुविधा उपलब्ध करा देने के बावजूद मतदान कर्मियों के रात्रि आवासन के लिए तोषक, गद्दा, तकिया इत्यादि की भी व्यवस्था पहली बार की गई है, ताकि मतदान केंद्र पर कर्मियों किसी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो सके।
वहीं एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने कहा कि सुरक्षा को लेकर केंद्रीय बल, पैरामिलिट्री एवं जिला बल की पर्याप्त कंपनियां उपलब्ध है, जिन्हें विभिन्न बूथों पर डिप्लॉयड किया गया है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ में भी सुरक्षाकर्मी रहेंगे और सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से प्रयाप्त सुरक्षा बल का इंतजाम किया गया है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट