Friday, August 29, 2025

Related Posts

पटना में EOU ने दबोचा ED के दो फर्जी अधिकारी, डॉक्टर से 5 करोड़…

पटना: एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का उपयोग विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने धमकाने में करने का आरोप लगाता है तो दूसरी तरफ अब शातिर ठगों ने भी ईडी और सीबीआई के नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया है। हालांकि यह मामला साइबर ठगी के मामले में देखा जाता था लेकिन राजधानी पटना की यह खबर लोगों को चौकाने के लिए काफी है।

राजधानी पटना में एक मामला सामने आया है जहां दो भाई ईडी का अधिकारी बन एक डॉक्टर से ठगी करने पहुंचे थे। शातिरों ने डॉक्टर को डरा धमका कर उनसे पांच करोड़ रूपये ठगी की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मामला सामने आने के बाद EOU की टीम ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। EOU की टीम मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी देते हुए EOU के डीआईजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि ईडी का फर्जी अधिकारी बन दो भाई एक डॉक्टर कसे ठगी की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें – Gaya में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी पूरी, पहुंचने लगी है टीम…

मामले की जानकारी मिलने के बाद EOU की टीम ने दोनों भाइयों राजेश और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों शातिरों ने ठगी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इससे पहले भी वे लोग कई अधिकारियों से ठगी कर चुके हैं और एक डॉक्टर से ठगी के दौरान वे पकडे गए। फ़िलहाल EOU की टीम मामला दर्ज कर पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   बोधगया में JDU करेगी दो दिवसीय…, पटना में बैठक के बाद नेता ने कहा ‘नीतीश जो कहते हैं वह…’

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe