नई दिल्ली: EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भविष्य निधि (PF) पर 8.25% ब्याज दर बनाए रखने का फैसला किया है। यह निर्णय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 237वीं बैठक में लिया गया।
सरकार द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में ब्याज की राशि जमा कर दी जाएगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है।
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में EPFO ने 2022-23 के 8.15% की तुलना में 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25% कर दी थी, जिसे अब नए वित्तीय वर्ष के लिए भी बरकरार रखा गया है।