Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और मरम्मत रोक

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम बनाए गए।Ranchi Electricity Update : रांची में छठ महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रांची विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने 27 से 28 अक्टूबर तक सभी बड़े मरम्मत कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है। विशेष परिस्थितियों में ही किसी मरम्मत कार्य को अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को अधिकार प्रदान किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने बताया कि इस बार विशेष निगरानी के लिए स्पेशल...

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और इसी कड़ी में नेताओं का एक से दूसरे दलों में आने - जाने का सिलसिला भी जारी है। आज राजद की पूर्व नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुई । इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने सदस्ता दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी नेता संजय मयूख भी मौजूद थे।राजद में परिवार के अलावा किसी के जगह नही  प्रदेश अध्य़क्ष दिलीप जायसवाल में कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है। उन्होंने...

Koderma Child Death:11 वर्षीय पिंटू कुमार पानी से भरे गड्ढे में मृत मिला

कोडरमा में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।Koderma Child Death : कोडरमा थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय छात्र पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का सबसे बड़ा पुत्र और कक्षा छठी का छात्र था। घटना की जानकारी मधु देवी (माँ) ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब बच्चा वापस नहीं आया...

जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर होगी – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

•     भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस भी 1960 रु से बढ़ाकर 2400 रु किया

•     अगले वर्ष की पहली छमाही में जियो का IPO आने की है उम्मीद

•     इससे पहले जे पी मॉर्गन ने जियो का इक्विटी वैल्युएशन 136 अरब डॉलर लगाया था

 मुंबई: देश के नामी ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सितंबर-27 में जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड की इक्विटी वैल्यू को अपग्रेड करके 148 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 13,000 अरब रुपए) कर दिया है। हालिया जारी रिपोर्ट में ब्रोकिंग कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच जियो प्लेटफॉर्म का EBITDA/PAT CAGR में वित्तीय प्रदर्शन 18 से 21 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का ‘फ्री कैश फ्लो’ भी बढ़कर 558 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्पेक्ट्रम की कीमतों में गिरावट की संभावना भी जताई है। जिसका सीधा फायदा जियो प्लेटफॉर्म को मिलेगा।
पिछले माह एक अन्य ब्रोकरिंग फर्म जे पी मॉर्गन ने जियो प्लेटफॉर्म का इक्विटी वैल्यूएशन 136 अरब डॉलर (करीब 11,936 अरब रुपए) लगाया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिछले अनुमानों से 12 अरब डॉलर (करीब 1,050 अरब रुपए) अधिक का अनुमान पेश किया है। बताते चलें कि हाल ही में रिलायंस की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने वर्ष 2026 की पहली छमाही में जियो का IPO लाने का ऐलान किया था। ऐसे में जियो की इक्विटी वैल्यू में उछाल, निवेशकों की उत्सुकता को और बढ़ाएगा।
ब्रोकरिंग फर्म ने भारती एयरटेल को भी बाय यानी खरीद की रेटिंग में अपग्रेड किया है। अपने रिवाइज्ड वैल्यूएशन में भारती के लिए टारगेट प्राइस रुपए 1960 से बढ़ाकर रुपए 2,400 कर दिया है। बढ़ती विजिबिलिटी और बेहतर फाइनेंस स्ट्रक्चर को इसकी वजह बताया गया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड नए बिजनेस जैसे कि कंटेंट, स्टोरेज, डिजिटल एंटरप्राइज सॉल्यूशन, MSME के लिए मैनेज्ड सर्विस और रिलायंस इंटेलिजेंस द्वारा संचालित AI डिप्लॉयमेंट को भी आगे बढ़ा रहा है। ये नए एरिया, मीडियम टर्म में और अधिक वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं। कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच, जियो प्लेटफॉर्म के नॉन-कनेक्टिविटी बिजनेस का ग्रोथ रेट 46.7% रहेगा। ब्रोकरिंग फर्म ने माना है कि जियो प्लेटफॉर्म ने जिस तरह 5जी रोलआउट किया है और 6जी के पेटेंट हासिल किए हैं उसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा। बताते चलें कि 5जी मार्किट में जियो का हिस्सा 66 फीसदी से अधिक का है।
रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के वैल्यूएशन अपग्रेड के कई कारण गिनाए हैं। इनमें सेक्टर का बेहतर बिज़नेस, शानदार फाइनेंशियल स्ट्रक्चर, बिज़नेस के मोर्चे पर 5G पुश और डाउनग्रेड की कम गुंजाइश शामिल हैं। टेलीकॉम कंपनियां फिक्स्ड ब्रॉडबैंड, वैल्यू-एडेड सर्विसेज़ के साथ-साथ एंटरप्राइज ऑफरिंग, जिसमें डेटा सेंटर, SaaS और मैनेज्ड सर्विसेज़ जैसे प्रोडक्ट्स भी बढ़ा रही हैं।

Related Posts

शाहरुख खान पर समीर वानखेड़े का मानहानि केस, नेटफ्लिक्स और रेड...

Desk. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर और वर्तमान में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मानहानि याचिका...

भारत में iPhone 17 खरीदने के लिए मारामारी, ऐप्पल स्टोर के...

Desk. भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू हो गई है और इसके लिए मुंबई के Apple Store के बाहर बीती...

टेकऑफ करते ही SpiceJet की फ्लाइट का गिरा व्हील, मुंबई में...

Desk. SpiceJet की कांडला से मुंबई जा रही फ्लाइट SG-2906 उस समय हादसे का शिकार होते-होते बच गई जब टेकऑफ के तुरंत बाद विमान...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel