गया: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वे पहले भी कई बार अपनी ही गठबंधन की सरकार के निर्णयों और योजनाओं पर सवाल उठा चुके हैं। शराबबंदी को लेकर जीतनराम मांझी ने पहले भी कई बार नीतीश सरकार पर सवाल उठाया है। अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश के एक महत्वाकांक्षी परियोजना को पैसे की बर्बादी बताया और इसक साथ ही उन्होंने अपने सपने के एक योजना के बारे में भी बताया।
नहीं पूरी हो रही आवश्यकताएं
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 6 हजार करोड़ रूपये की लागत से गया में ‘हर घर गंगा जल‘ की परियोजना को फेल बता दिया। जीतनराम मांझी ने कहा कि आज 6 हजार करोड़ रूपये खर्च हो गए, गंगा का पानी आ भी रहा है लेकिन अगर आप पूछिए कि क्या वह हमारी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है तो जवाब मिलेगा नहीं।
मरीन ड्राइव की तर्ज पर लोग करते एन्जॉय
इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने अपने सपने के योजना की बात करते हुए कहा कि इससे बेहतर होता 7 सौ करोड़ रूपये में हम बांध बना लेते, नहर भी बना लेते और और नहर के दोनों किनारे 15 फ़ीट चौड़ी सड़क भी बना लेते। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिल जाता। गाड़ियां शहर के बाहर से ही चली जाती और जब वहां पानी रहता तो लोग पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर एन्जॉय भी करते। यह मेरा सपना था और आज मेरी उम्र 80 वर्ष हो गई है फिर भी हम इस योजना को पूरा करके रहेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Ayodhya में पहले से भव्य होगा दीपोत्सव, प्रज्ज्वलित किये जायेंगे…
Fail Fail Fail
Fail