खामियों की वजह से EVM कॉम्पोनेंट्स को बदला गया

खामियों की वजह से EVM कॉम्पोनेंट्स को बदला गया

रांची: झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण  की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को मतदान प्रारंभ  हो गया है। इस बार सभी क्षेत्रों में सभी बूथों पर दिनभर मतदान होगा होगा।

वोटिंग शुरू होने के बाद से कई बुथो पर शिकायत के बाद तकनीकी खामियों की वजह से EVM कॉम्पोनेंट्स को बदला गया है।

इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से जो सुचना  मिली है उसके अनुसार,मतदान के दौरान 9 बैलेट यूनिट, 10 कंट्रोल यूनिट, 23 वीवीपैट में आई खामियां,मतदान के दौरान सिंहभूम में 2 बैलेट यूनिट, 2 कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट बदले गए,खूंटी में 1 बैलेट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट, 2 वीवीपैट बदले गए,लोहरदगा में 4 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल और 11 वीवीपैट बदले गए,पलामू में 2 बैलेट यूनिट, 3 कंट्रोल यूनिट और 4 वीवीपैट बदले गए

Share with family and friends: