पूर्णिया: बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति ने हत्या मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पूर्णिया के चर्चित हत्याकांड गोपाल यादुका हत्या कांड के आरोपी हैं। वहीं एक अन्य आरोपी बीमा भारती का पुत्र राजा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है।
पूर्णिया की बहु चर्चित हत्याकांड गोपाल यादुका की हत्या मामले में पुलिस ने बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा को मुख्य साजिशकर्ता बनाया है। हत्याकांड के बाद से दोनों बाप बेटा फरार चल रहे थे जिसके बाद पुलिस ने बीमा भारती के आवास के बाहर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया था। बता दें कि हत्याकांड में पुलिस ने चार अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के बयान के आधार पर ही पुलिस ने अवधेश मंडल और राजा को आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें- Darbhanga Rural SP काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा
Ex MLA Ex MLA
Ex MLA