पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से ठगी करने की कोशिश मामले में मोतिहारी साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए राजस्थान के अलवर से दो शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर की पहचान अलवर निवासी अभिनव मेसी और आरिफ खान के रूप में की गई है। इन लोगों सिर्फ मोतिहारी एसपी का फर्जी फेसबुक आईडी ही नहीं बनाया बल्कि अन्य मशहूर आईपीएस अधिकारियों के नाम की भी फर्जी आईडी बना कर सामान खरीद बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।
यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’
यह मामला तब सामने आया जब मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात का फर्जी फेसबुक आईडी की बात की सामने आई। साइबर थाना की पुलिस ने जब छानबीन की तो राजस्थान से तार जुड़ा और पुलिस राजस्थान के अलवर पहुंच कर दोनों शातिरों को दबोचा। पुलिस ने इनके पास से कई बैंकों के चेकबुक, एटीएम कार्ड समेत कई मोबाइल भी जब्त किया है। फ़िलहाल पुलिस दोनों शातिरों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास नहीं है कागज, कहा ‘करेंगे चक्का जाम…’
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट