Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Land for Jobs Case : लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल है पेशी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज यानी थोड़ी देर पहले पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इन तीनों की कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। कल इसको लेकर फैसला आ सकता है। इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था और अब सोमवार को सीबीआई के विशेष जज अपना फैसला...

झामुमो का चेतावनी संदेश : Bihar Seats 15 अक्टूबर से पहले तय नहीं तो पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ सकती है

झामुमो ने बिहार चुनाव में 15 अक्टूबर से पहले सीटों का फैसला मांगा, अन्यथा पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ सकती है। घाटशिला उपचुनाव में भी तैयारी।झामुमो का चेतावनी संदेश : झामुमो ने बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि 15 अक्तूबर से पहले पार्टी को सम्मानजनक तरीके से सीटें नहीं दी गईं, तो झामुमो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकती है। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरमू स्थित झामुमो प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि एनडीए सरकार को हटाकर इंडिया...

HSCL की चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, बड़ी दुर्घटना टली, कोई जानमाल की हानि नहीं

Bokaro: शहर के सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर 1बी स्थित HSCL (Hindustan Steel Construction Limited) की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। घटना के वक्त इमारत में लोग मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बाहर निकल आए जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। कोई जानमाल की हानि नहीं : घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची और इमारत के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी को भी अंदर प्रवेश करने से रोका जा सके।...

Fake GST Bill Case Relief: अब FIR नहीं होगी, ED को जांच से पहले DGGI की अनुमति लेनी होगी , GST Tax Evasion Jharkhand

फर्जी GST बिल मामले में अब एफआईआर या ईडी जांच से पहले डीजीजीआई की अनुमति जरूरी होगी। टैक्स चोरी पर अब सिर्फ GST Act के तहत कार्रवाई होगी, पीएमएलए लागू नहीं होगा।


Fake GST Bill Case Relief : फर्जी जीएसटी बिल बनाकर टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। अब इस तरह के मामलों में थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, और ईडी (Enforcement Directorate) भी बिना अनुमति के प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच नहीं कर सकेगी।

अब से किसी भी फर्जी बिलिंग या टैक्स चोरी के मामले में ईडी या स्थानीय पुलिस को कार्रवाई से पहले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

यह आदेश डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनदीप कुमार बातिश द्वारा जारी किया गया है।


Key Highlights:

  • फर्जी जीएसटी बिल मामलों में अब थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होगी

  • ईडी और पुलिस को जांच से पहले डीजीजीआई से अनुमति लेनी होगी

  • केवल GST Act की धाराओं के तहत ही होगी कार्रवाई

  • डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनदीप कुमार बातिश ने जारी किया आदेश

  • पीएमएलए के तहत टैक्स चोरी को अपराध नहीं माना जाएगा

  • फर्जी बिलिंग से 2024–25 में ₹58,772 करोड़ का नुकसान


Fake GST Bill Case Relief : अब केवल GST Act के तहत होगी कार्रवाई

नई व्यवस्था के तहत फर्जी जीएसटी बिल जारी करने वालों पर केवल जीएसटी अधिनियम की धाराओं के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।
डीजीजीआई और सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBIC) का मत है कि जीएसटी एक “विशेष अधिनियम” है, जिसमें दंड का स्पष्ट प्रावधान पहले से मौजूद है।

इसलिए, जीएसटी उल्लंघन को पीएमएलए के तहत अपराध नहीं माना जाएगा, क्योंकि इससे Ease of Doing Business पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024–25 में फर्जी बिलिंग से केंद्र सरकार को ₹58,772 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Fake GST Bill Case Relief : क्या कहा गया है नए आदेश में

  1. डीजीजीआई द्वारा सभी मामले की सूचना सेंट्रल इकोनॉमी इंटेलिजेंस ब्यूरो (CEIB) और रिजनल इकोनॉमी इंटेलिजेंस काउंसिल (REIC) को साझा की जाएगी।

  2. अन्य एजेंसियां उन्हीं सूचनाओं के आधार पर अपने अधिनियमों के तहत जांच कर सकेंगी।

  3. जब किसी अपराध पर विशेष व सामान्य अधिनियम दोनों लागू होते हैं, तो विशेष अधिनियम (GST Act) को वरीयता दी जाएगी।

  4. यदि ईडी या पुलिस किसी मामले की जांच करना चाहती है, तो उन्हें पहले प्रधान महानिदेशक, डीजीजीआई से अनुमति लेनी होगी।

  5. अनुमति के लिए एजेंसियों को सभी तथ्य, आरोपी की भूमिका और दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे।

Fake GST Bill Case Relief : व्यापारियों के लिए राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी

विशेषज्ञों का कहना है कि यह आदेश उन व्यापारियों के लिए राहत का काम करेगा जो अनजाने में या तकनीकी त्रुटि से फर्जी बिलिंग के दायरे में आ जाते हैं, लेकिन जानबूझकर टैक्स चोरी करने वालों पर विभागीय सख्ती जारी रहेगी।

Highlights

Related Posts

Jamshedpur: कदमा में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, अवैध हथियार के...

Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार,...

आदिवासी समाज ने निकाली विशाल जन आक्रोश रैली, कहा- ST में...

Jamshedpur: शहर में शुक्रवार को आदिवासी समाज की ओर से एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली करणडीह से प्रारंभ होकर उपायुक्त...

Jamshedpur: तड़ीपार अपराधी गुड्डू पांडेय के घर फायरिंग का खुलासा, मास्टरमाइंड...

Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने उलीडीह ओपी क्षेत्र में हुए फायरिंग कांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दीपक कुमार चौधरी उर्फ टेका...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel