Thursday, July 31, 2025

Related Posts

सुखाड़ नहीं, पलामू में अकाल घोषित करे सरकार-किसान ब्रिगेड

Hussainabad: किसान ब्रिगेड के तत्वाधान में हुसैनाबाद विधानसभा सहित पलामू को अकाल क्षेत्र

घोषित करवाने के लिए आयोजित होने वाले धरना के कार्यक्रम में तब्दीली की गयी है.

अब धरना कार्यक्रम का आयोजन 16 सितंबर को  हुसैनाबाद प्रखंड मुख्यालय पर किया जाएगा.

यह तब्दीली कर्मा पर्व को देखते हुए किया गया है.

किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा है कि

पिछले एक माह से हुसैनाबाद विधानसभा के चारों प्रखंडों पर

किसान ब्रिगेड के द्वारा धरना का कार्यक्रम किया जा रहा है.

पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने के लिये आन्दोलन जारी

इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रखंडों में सुखाड़ का आकलन किया जा रहा है,

लेकिन हमारी लड़ाई सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की नहीं होकर अकाल क्षेत्र घोषित करवाने की ही.

हम सभी महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलते हुए सत्याग्रह

के माध्यम से सरकार को अकाल क्षेत्र घोषित करवाने के लिए बाध्य करेंगे.

अकाल क्षेत्र घोषित करवाने के लिए सामने आयें युवा

उन्होंने हुसैनाबाद प्रखंड के मजदूर, किसान और नौजवानों से

दिनांक 16 सितंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंचकर

इस धरना को सफल बनाने का आग्रह किया है.

मौके पर किसान ब्रिगेड के संयोजक भुवनेश प्रसाद सिंह,

पूर्व मुखिया लालधन ठाकुर ,पूर्वसैनिक सुधीर कुमार सिंह,

क्षेत्रीय किसान अजय सिंह, सत्यनारायण यादव, सुभाष कुमार और विशाल सिंह उपस्थित थे

किडनी रोग ग्रस्त किसान राधेश्याम मुंडा ने बंजर धरती से निकाला सोना  

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe