देवघर अंचल में पिटे किसान

देवघर: जिले के सदर अंचल पहुंचे किसानों के साथ सीआई ने पहले बदतमीजी की और गार्ड बुलाकर उनकी पिटाई करवाई।

अक्सर नकारात्मक कारणों में घिरा रहने वाला देवघर अंचल फिर से सुर्खियों में है। वजह भी ऐसी जिससे की अंचल कार्यालय के कर्मियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। मामला मंगलवार के दिन का है। देवघर अंचल के कुछ किसान केसीसी के दस्तावेज बनवाने सीओ आफिस गए हुए थे। इसी दौरान अंचल में पदस्थापित सीआइ ऋषिराज ने किसानों के साथ बदतमीजी की। इस दौरान किसानों ने सीआइ की इस हरकत का वीडियो बनाने की कोशिश की तो सीआइ ने सीओ कार्यालय के गार्ड को बुलाया। गार्ड ने वीडियो बना रहे युवक को अंचल कार्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की। इस दौरान मोबाइल में बनाये वीडियो को जबरन डिलीट कर दिया गया। सीओ कार्यालय के गार्ड की  इस हरकत के बाद मौजूद किसानों ने सीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। घटना के बाद मामले की सूचना देवघर अंचल के सीओ मोतीलाल हेम्ब्रम को दी गई। सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच का आश्वासन दिया। सीओ ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी। 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eight =