छपराः- छपरा पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना और विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि मठ-मंदिरों की जमीन का सर्वे कर उसका जमाबन्दी और घेराबन्दी करवाया जायेगा। विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों, राजस्व कर्मियों और राजस्व अधिकारियों को धार्मिक संपतियों का सर्वे कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया जा चुका है।
मरहौरा चीनी मिल का मामला कोर्ट में रहने के कारण किसानों का भुगतान नहीं किया जा सकता
सासामुसा गोपालगंज चीनी मिल में किसानों का बकाया भुगतान के संबंध में मंत्री ने कहा कि सासामुसा चीनी मिल के पास काफी चल-अचल संपतियां है, गोपालगंज के जिलाधिकारी को इन संपतियों को बेच कर किसानों का भुगतान करवाने का आदेश दिया जा चुका है। जबकि मरहौरा सारण स्थित चीनी मिल पर किसानों के बकाया भुगतान के मामले में मंत्री ने कहा कि यह एक ब्रिटिश कंपनी है और कपड़ा मंत्रालय के अधीन है। फिलहाल मामला न्यायालय विचाराधीन है, तत्काल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। जब मरहौरा चीनी मिल में मशीनों और अन्य परिसंपत्तियों की चोरी की ओर विधि मंत्री प्रमोद कुमार का ध्यान आकृष्ट किया गया तो मंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन को मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सारण समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में सारण की आयुक्त पूनम, सारण, सिवान, गोपालगंज के जिलाधिकारी समेत राजस्व अधिकारी और सीओ और वीडियो भी उपस्थित थे।