Friday, August 1, 2025

Related Posts

गंगा में भीषण कटाव, डेढ़ महीने पहले 10 करोड़ की लागत कटावरोधी कार्य ध्वस्त, ग्रामीणों में हड़कंप

भागलपुर : भागलपुर में जल संसाधन विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अब सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत अंतर्गत चायचक में लगभग 10 करोड़ रुपए का कार्य गंगा की भेंट चढ गया। बुधवार की शाम और आज यानी गुरुवार की सुबह में तीन हिस्से में भीषण कटाव हुआ जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल लाजमी हैं क्योंकि जो पैसे विभाग जनता के लिए खर्च करती है। वह भी कहीं न कहीं जनता की गाढ़ी कमाई है और सीधा सीधा पानी मे बह जा रहा है।

गंगा में भीषण कटाव, डेढ़ महीने पहले 10 करोड़ की लागत कटावरोधी कार्य ध्वस्त, ग्रामीणों में हड़कंप

कार्य हो रहा था बोरियों में मिट्टी भरकर डाली गई थी – लोग

लोगों ने बताया कि जब यहां कार्य हो रहा था बोरियों में मिट्टी भरकर डाली गई थी। बालू के जगह मिट्टी डाली गई थी। ऐसे में वह पानी मे चले गया,जबकि जल संसाधन विभाग जियो बैग में बालू भरकर डालने की बात कहती है। इधर, विभाग द्वारा फिर से उस हिस्से में करोड़ों खर्च कर बचाव कार्य कराया जा रहा है लेकिन लोगों पर उस पर भरोसा नहीं है लोग भयभीत है रतजगा करने लगे है।

यह भी पढ़े : दबंग दे रहे थे जमीन पर कब्जा करने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

राजीव रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe