Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

Bhagalpur में आग ने मचाया तांडव, चार घर जल कर पूरी तरह राख..

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर: भागलपुर में भीषण गर्मी के बीच अगलगी में चार घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया। घटना भागलपुर के नौगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर के तीन टंगा की है जहां एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। Bhagalpur Bhagalpur 

बताया जा रहा है कि आग ने करीब आधा घंटा से भी अधिक समय तक तांडव मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक झोपड़ी में खाना बनाया जा रहा था, तभी तेज हवा के झोंकों के कारण आग चूल्हे से निकलकर झोपड़ी की दीवारों तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग ने पास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें चार झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं, जबकि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें – चुनाव आयोग भी जुटा Bihar विधानसभा चुनाव की तैयारी में, BLA प्रशिक्षण की शुरुआत

 घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और बाल्टी व बर्तनों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन इलाके में संसाधनों की कमी के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना इस्माइलपुर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। Bhagalpur Bhagalpur 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  खेलो इंडिया Athlete काव्या ने KYYG डेब्यू में जीते दोहरे स्वर्ण, पहले भी…

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट