छात्रों के बीच वितरित किया गया FLN Kit, छात्रों में ख़ुशी

FLN Kit

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवतिया में छात्रों के बीच एफएलएन किट वितरित की गई। एफएलएन किट मिलने से छात्र छात्राओं में ख़ुशी देखी गई। एफएलएन किट शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है। एफएलएन किट में छात्रों को बैग के साथ कॉपी, कलम, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, समेत कई पाठ्य सामग्री है। शिक्षकों ने बच्चों को सरकार की तरफ से दी गयी सामग्री के बारे में जानकारी दी और कहा कि प्रतिदिन बैग के साथ स्कूल आना है।

शिक्षकों ने छात्रों से कहा कि अगर आप मन लगा कर पढ़ाई करेंगे तो राज्य की सरकार आपके लिए कई सुविधाएं देंगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबालक मांझी ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यालय के छात्रों को एफएलएन किट उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक कुल 910 छात्र छात्रा हैं। वर्ग एक से तीन तक के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण पहले ही क्या जा चुका है अभी वर्ग चार से आठ के छात्रों में किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    ‘बिहार राज्य की जलवायु अनुकूलन एवं न्यून कार्बन उत्‍सर्जन विकास रणनीति’ Project के तहत भागलपुर में कार्यशाला आयोजित

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

FLN Kit FLN Kit

FLN Kit

Share with family and friends: