भूख से बिलबिलाती बेटी के लिए बाप ले गया मुड़ही, चोर बताकर पुलिस ले गयी थाने

Nirsa– भूख से बिलबिलाती बेटी – एक बाप को कई दिनों से भूख से बिलबिलाते अपनी बेटी के लिए मुड़ी-चोप ले जाना महंगा पड़ गया. मामला निरसा विधानसभा में पंचेत ओपी का है.

दरअसल टुंडी निवासी इस बाप को यह खबर मिली थी कि

उसकी बेटी को ससुराल वालों ने कई दिनों से खाना नहीं दिया है, वह भूख से बिलबिला रही है.

पिता को ज्योंही बेटी के भूखे रहने की जानाकारी मिली

वह अपनी हैसियत के अनुसार मुड़ी-चोप लेकर अपनी बेटी की भूख मिटाने निकल पड़ा.

लेकिन यह अभागा बाप ज्योंही बेटी के डयोढ़ी पर पहुंचा,

पहले तो बेटी के सुसराल वालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी,

वह कुछ समक्ष पाता इसके पहले ही  पुलिस पहुंच गयी.

भूख से बिलबिलाती बेटी : पंचेत ओपी थाना क्षेत्र का मामला

बिना यह जाने की एक बाप किसी बेबसी का शिकार होकर अपनी भूख से बिलबिलाती बेटी के लिए मुड़ी-चोप लाया है,

जिससे कि उसका पेट भले ही नहीं भरे, लेकिन थोड़ी देर राहत मिल जाय,

वह अपनी जान से प्यारी बेटी को एक नजर देख सके.

पुलिस उसे चोर बतलाते हुए पंचेत ओपी लेकर पहुंच गयी.

फिर उसके साथ घंटों दुर्व्यहार किया, उसकी हंसी उड़ायी.

जब इसकी भनक झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल को लगी तो अशोक मंडल तत्काल पंचेत ओपी पहुंचे.

अशोक मंडल ने कहा है कि

वह कई बार इस बेटी का घर बसाने के लिए गांव समाज के साथ बैठक कर चुके हैं.

इसकी सूचना पुलिस को भी है.

लड़की का पति सीआईएसएफ का वाहन चालक है.  

आये दिन पति भी कहता है कि पुलिस प्रशासन मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता.

वहीं इस पूरे मामले में पंचेत हिल हॉस्पिटल में भर्ती सास का कहना है कि

बहू के पिता एवं उसके साथ में आए युवक ने मेरे साथ मारपीट किया है.

रिपोर्ट- संदीप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =