Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

जिले में पहली बार अपराधी के घर पर चला बुलडोजर

रिपोर्टः संतोष वर्मा/ न्यूज 22स्कोप

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना तांतनगर ओपी क्षेत्र के इलिगाड़ा गांव के अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के ओडिशा एवं झारखंड के करीब 19 संगीन मामले के आरोपी शिवशंकर जोको उर्फ पडेया पिता जेम्स जोंको के घर को जिला प्रशासन के आदेश से घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। पश्चिमी सिंहभूम में पहली बार किसी अपराधी के घर को ढहाया गया है। मांझारी थाना (तांतनगर ओपी) में 18 जनवरी 22 को धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज था। जिसमें भूषण फाइनेंस के एजेंट से 1.52 लाख रुपए तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटने का मामला दर्ज था। अनुसंधान में शिवशंकर जोको उर्फ पडेया, हरीश गोप, नितेश चतबा का नाम आया हरीश एवं नितेश जेल में हैं।

अपराधी के घर पर चला बुलडोजर

घटना के बाद से आरोपी सपरिवार फरार चल रहा है। इस घटना के अलावा टोंटो, नोवामुंडी, जागनाथपुर, बड़ाजामदा, मांझारी, रायरंगपुर शहरी एवं मुफ्फसिल (देहात) थाना जाशीपुर के अलावा कई थाना में उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और हत्या का मामला दर्ज है। आरोपी के घर को नेस्तनाबूत करने के तांतनगर ओपी प्रभारी। लिए मांझारी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल एवं तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में सदलबल आरोपी के घर किया गया। मांझारी (तांतनगर ओपी) थाना क्षेत्र के जो भी वांछित अपराधी हैं। वह या तो थाना में समर्पण करें या न्यायालय में। यदि नहीं करते हैं तो इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहुल कुमार राम जाकर बुलडोजर से घर ढहाने का काम किया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...