गुमशुदा बेटे की तलाश की फरियाद लिए परिजन ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोपाटांड़ बाउरी टोला निवासी तापस बाउरी के सोमवार की सुबह अचानक घर से निकल जाने पर परिवार एवं गांव के लोग काफी चिंतित है। उसकी तलाश में गांव एवं परिवार के सदस्य चारों तरफ उसकी खोजबीन कर रहे है। मगर उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। गुमशुदा बेटे की तलाश की फरियाद लिए परिजन ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

फार्म भरने की बात कह घर से निकला था युवक

गांव के एक सदस्य ने बताया कि तापस बाउरी बीएसके कालेज मैथन में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। आज सुबह करीब 9 बजे वह घर से यह कह कर गया कि फार्म भरने निरसा जा रहा है। परंतु करीब 11 बजे उसका लिखा हुआ एक पत्र घर से बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि उसे घर मे रहना अच्छा नहीं लगता है, साथ ही उसे मांसाहार भी पसंद नहीं है, इसलिए वह घर छोड़ कर जा रहा है। वह वैराग्य जीवन व्यतीत करना चाहता है, इसीलिए उसे खोजने का प्रयास न किया जाए।

रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends: