Chaibasa : 8 सितंबर 1980 को गुआ में हुए गोलीकांड में 10 आदिवासी शहीद हो गए थे। इन शहीदों की याद में हर साल 8 सितंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ जुटती है। इस बार भी कार्यक्रम आयोजित है। सरकारी स्तर पर भव्य कार्यक्रम है।
Chaibasa : अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्रियों के अलावा पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।है। सरकारी स्तर पर सभा स्थल का निर्माण कराया गया है। झामुमो की ओर से अलग से सभा स्थल बनाया गया है। जहां 15 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह बैरिकेड लगाए गया है। इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कांग्रेस झामुमो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुआ गोली कांड कांग्रेस पार्टी की देन है। जबकि दान के नाम पर बंगलादेशियो को जमीन देने का काम कर रही है। जिससे राज्य की डेमोग्राफी बदल रहीं हैं
Highlights
















