नहीं रहे पाक के पूर्व पीएम Imran Khan! धरने पर बैठीं बहनों पर कार्रवाई

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री साल 2023 से ही रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है. वहीं इस सब के बीच बड़ी खबर सामने आई है कि पाक के पूर्व पीएम Imran Khan से उनके परिवार वालों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर इमरान खान की राजनीतिक पार्टी PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) और उनके परिवार के लोग धरना दे रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पाक के पूर्व पीएम को लेकर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. हालांकि पाकिस्तान इन दावों को झूठा बता रही है.

Imran Khan के परिवार को नहीं दिया जा रहा है मिलने

बीते कुछ दिन से Imran Khan के परिवार के सदस्यों को इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इमरान खान की बहनें नूरीन खान, अलीमा खान और उज्मा खान उनसे मिलने अदियाला जेल पहुंची. मगर पुलिस के जवानों ने इमरान खान को उनसे मिलने के लिए साफ मना कर दिया. जिसके बाद से इमरान खान की राजनीतिक पार्टी PTI और उनके परिवार वाले जेल के बाहर धरना दे रहे हैं. सभी की मांग है कि उन्हें इमरान खान से मिलने दिया जाए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने दी जाए.

संविधान दिवस के 76 साल पूरे, जानें PM Modi ने नागरिकों से क्या की अपील

अफगानिस्तान डिफेंस ने किए कई सारे दावे

अफगानिस्तान डिफेंस ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर कई सारे दावे किए हैं. उन्होंने कहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तानी सूत्रों से बड़ी खबर: पाकिस्तानी शासन ने जेल में इमरान खान की कथित तौर पर हत्या कर दी है. इमरान खान के समर्थक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के हजारों सदस्य अपने हिरासत में लिए गए नेता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अदियाला जेल में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. नतीजतन, पाकिस्तानी सैन्य शासन भारी सार्वजनिक दबाव में है और हाल ही में जेल की सुरक्षा के लिए सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया है.

Imran Khan
Imran Khan

यह व्यापक रूप से माना जाता है कि पीटीआई समर्थक अपने नेता के भाग्य के बारे में सच्चाई को उजागर करने के अपने प्रयासों में जल्द ही सैन्य शासन के उत्पीड़न को समाप्त कर सकते हैं, जिससे संभवतः पाकिस्तान में एक लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा. पाकिस्तानी सेना के एक सूत्र के अनुसार, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की, उन्होंने बताया है कि इमरान खान की 17 दिन पहले जेल में रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई थी.’

पाकिस्तान ने दावों को बताया झूठा

पाक के पूर्व पीएम इमरान खान के परिवार का भी यह कहना है कि उनके परिवार के लोगों को पुलिस इमरान को रूबरू नहीं होने दे रही है. वहीं पाकिस्तान के तरफ से अफगानिस्तान डिफेंस के द्वारा किए गए दावों को गलत बताया जा रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि इमरान खान की हत्या वाली खबर झूठी है. इमरान खान जिंदा हैं और जेल में ही हैं.

बहनों की पुलिस ने की पिटाई

इमरान खान की बहनों ने पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के चीफ उस्मान अनवर को एक खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी और समर्थकों की बिना किसी उकसावे की बुरी तरह से पिटाई की गई है. नूरीन नियाजी ने लिखा, ‘हम इमरान खान की सेहत को लेकर चिंतित हैं. इसी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, जो शांतिपूर्ण था. हमने ना तो कोई रास्ता बंद किया और ना ही जनता को कोई असुविधा हुई. इसके अलावा कोई गैरकानूनी हरकत भी नहीं हुई. फिर भी पुलिस ने हमारे लोगों को बिना किसी उकसावे के ही पीटना चालू कर दिया. यह बेहद क्रूर हमला था, जो पंजाब की पुलिस ने किया. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे 71 साल की उम्र में बाल पकड़ कर घसीटा गया और चोट लगी हैं.’

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img