निरसा/धनबाद. गुप्त सुचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के मोराईडीह गांव के पास पुलिस एवं खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध बालू लदे चार हाईवा को जब्त किया है। हालांकि इस दौरान चालक भागने में सफल रहे।
निरसा में अवैध बालू लदे चार हाइवा जब्त
छापेमारी टीम का नेतृत्व पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी कर रहे थे। पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी ने बताया कि बालू के अवैध भण्डारण एवं अवैध परिचालन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत आज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराईडीह गांव के पास जंगलों से अवैध बालू लदे चार हाइवा को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक फरार हो गए। यह बालू पांडरा बैजरा घाट से लोड किया गया था। मामले में शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है।
संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Highlights