बोकारोः जिला निबंधन पदाधिकारी पर दस्तावेज नवीस संघ ने रास्ता रोकने का आरोप लगाया है. नवीस संघ ने 5 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है. इस बीच तीन बार जिला निबंधन पदाधिकारी ने नवीस संघ के नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया. जब वार्ता के लिए नवीस संघ तैयार हुआ, तो पूर्व से चल रहे रास्ता को जिला निबंधन पदाधिकारी ने ताला लगवा दिया.
प्रताड़ित करने का काम कर रहे पदाधिकारी
जिसके बाद नवीस संघ एक बार फिर भड़क कर वार्ता से इनकार कर दिया. वार्ता विफल होने के बाद से जारी हड़ताल के कारण करीब 1 करोड़ से अधिक राजस्व का नुकसान भी सरकार को उठाना पड़ा है. नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि ऐसा चाल निबंधन पदाधिकारी चलते हैं, जिसके कारण हम लोग संकट में पड़ जाते हैं, उनके अडेल रवैया के कारण अब हम लोगों का हड़ताल अभी जारी है. वह कोई ना कोई बहाना बनाकर दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.
रिपोर्टः चुमन कुमार