सरायकेला: आदित्यपुर-2 रोड नंबर 32 स्थित रायडीह बस्ती मैदान में पहली बार सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी द्वारा भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार शाम को आकर्षक पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
आदित्यपुर-2 रोड नंबर 32 स्थित रायडीह बस्ती मैदान में पहली बार सार्वजनिक गणेश पूजा का आयोजन –
उद्घाटन अवसर पर दोनों नेताओं ने संकल्प लिया कि नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज को इस दिशा में जागरूक होकर कदम उठाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि गणेश चतुर्थी से देवी-देवताओं की पूजा और आराधना की शुरुआत होती है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक है।
इस मौके पर समिति की ओर से मौजूद सभी लोगों को अंगवस्त्र और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
Highlights